देहरादून : प्रदेश में अब तक नौ लाख से अधिक मरीजों को आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज मिल चुका है। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि योजना के तहत मुफ्त इलाज पर सरकार अब तक 1700 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है. इस योजना का लाभ सबसे ज्यादा देहरादून जिले में मरीजों ने उठाया है, यहां 2.47 लाख से ज्यादा मरीजों ने मुफ्त इलाज कराया है।
स्मरण रहे कि प्रदेश में आयुष्मान योजना के तहत प्रति परिवार एक वर्ष में पांच लाख रुपये तक के निःशुल्क इलाज की सुविधा प्रदान की जाती है। रावत ने कहा कि योजना के प्रारंभ से लेकर वर्तमान तक नौ लाख से अधिक लोगों को इसके तहत निःशुल्क चिकित्सा उपचार प्राप्त हुआ है। सभी जिलों से उपचारित मरीजों एवं उनके तीमारदारों से जो फीडबैक मिल रहा है वह संतोषजनक है। यह कहते हुए कि सरकार ने इस योजना के तहत लाभार्थियों को मुफ्त इलाज प्रदान करने पर लगभग 1,700 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सार्वजनिक स्वास्थ्य के मुद्दों को संबोधित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने दावा किया कि प्रत्येक व्यक्ति को उचित उपचार प्रदान किया जा रहा है और इसे सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए जा रहे हैं। रावत ने आगे कहा कि योजना के तहत कार्य बेहतर ढंग से किया जा रहा है, जिसके लिए केंद्र सरकार ने राज्य को पुरस्कृत भी किया है।
राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. आनंद श्रीवास्तव ने कहा कि आयुष्मान योजना का लाभ सभी लोगों तक पहुंचे, इसके लिए पूरे प्रयास किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में आयुष्मान कार्ड और आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता (एबीएचए) कार्ड तैयार करने के लिए भी लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, देहरादून जिले में 2,47,350, अल्मोडा जिले में 24,063, बागेश्वर जिले में 10,396, चमोली जिले में 32,033, चंपावत जिले में 14,874, हरिद्वार जिले में 1,53,791, नैनीताल में 78,617 मरीजों ने योजना के तहत मुफ्त इलाज प्राप्त किया है। जिले में 75,687,पौड़ीगढ़ जिले में 27,798,टिहरी जिले में 53,573,उधम सिंह नगर जिले में 1,32,633 और उत्तरकाशी जिले में 30,134 हैं। योजना के तहत अब तक कुल 9,00,493 मरीजों को मुफ्त इलाज मिला है।