कालिका ने जय गोलू क्रिकेट टूर्नामेंट जीता

रानीखेत । द्वारसों में अंडर 19 जय गोलू क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल एरोड़ व कालिका के बीच हुआ। पहले खेलते हुए एरोड़ ने निर्धारित 16 ओवर में 7 विकेट खोकर 79 रन बनाए। जवाब में कालिका ने 14वे ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। विजेता टीम के पूरन को मैन ऑफ द मैच व एरोड़ के कमल को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

मुख्य अतिथि भाजपा जिला मंत्री दीपक साह ने विजेता व् उपविजेता को पुरस्कार बाटे। अर्जुन राणा व सचिन अम्पायर रहे।

इस दौरान किशन राणा, दीपक राणा, मोंटी राणा, अभिषेक राणा, राहुल राणा, कैलाश राणा, कमल कुमार, अमन राणा, सौरभ, मोहित, यश कुमार, मुकुल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!