रानीखेत । वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पूर्व छावनी परिषद् रानीखेत करो के भुगतान हेतु छावनी क्षेत्र के विभिन्न इलाको में शिविर लगाएगी। छावनी कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार कुल 7 स्थानों में दिन में 2 बजे से 4 वजे तक शिविरों का आयोजन किया जायेगा। जिसम ऑनलाइन भुगतान में आ रही समस्याओं का समाधान किया जायेगा। छावनी परिषद् के मुख्य अधिशासी अधिकारी कुणाल रोहिला ने करदाताओं से टैक्स जमा करने के साथ ही शिविर का लाभ लेने की अपील की है।
- 25 जनवरी को शिव मंदिर रानीखेत
- 29 जनवरी को गाँधी चौक रानीखेत
- 05 फरवरी को रानीखेत इण्टर कॉलेज
- 08 फरवरी को छावनी प्राथमिक विद्यालय मॉलरोड
- 12 फरवरी को छावनी माध्यमिक विद्यालय चौबटिया
- 15 फरवरी को गाँधी चौक रानीखेत
- 19 फरवरी को छावनी प्राथमिक विद्यालय, कुमपुर