रानीखेत । टूनाकोट किक्रेट क्लब की ओर से आयोजित क्रिकेट चैंपियनशिप में थापली क्रिकेटर्स ने टूनाकोट इलेवन को 5 विकिट से हराकर फाइनल जीत लिया। जसपाल को 33 रन व दो विकेट के लिए मन ऑफ़ द मैच दिया गया।
थापली ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। टूनाकोट इलेवन ने निर्धारित 15 ओवर में 114 रन बनाए। थापली क्रिकेटर्स की टीम ने 11वें ओवर में ही 5 विकिट खोकर विजयी लक्ष्य हासिल कर लिया। विजेता टीम को 25 हजार जबकि उपविजेता टीम को 12 हजार रुपये नगद व चमचमाती ट्रॉफी सौंपी गई।
अंपायर की भूमिका देवेंद्र मेहरा व महेंद्र मेहरा ने निभाई। उद्घोषक गोविन्द सिंह रहे ।
इस दौरान सुनील मेहरा, रमेश खनायत, लक्ष्मण सिंह टनवाल, बालम सिंह, आंनद सिंह, रमेश, पूरन सिंह , सुंदर, पनी राम आदि मौजूद रहे।