रानीखेत । श्री राम मंदिर में श्रीराम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 14 से 22 जनवरी तक किए गए देशव्यापी स्वच्छता आह्वान के अंतर्गत शनिवार को मातृ शक्ति ने नीलकंठ महादेव मंदिर आबकारी (रानीखेत) में सफाई अभियान चलाया । महिलाओ ने दीपा पाठक के नेतृत्व में शनि मंदिर, हनुमान मंदिर सहित शिव मंदिर के अंदर के साथ-साथ बड़े अच्छे ढंग से सफाई की। वहा ललिता पंत, लीला जोशी, राधा देवी, जया जोशी, उमाशंकर पंत, ख़ुशी पाठक, रिंकू शर्मा आदि मौजूद रहे।
मंदिर में सफाई अभियान चलाया
