रानीखेत । एक महिला का मंगलसूत्र कही गिर गया था। आबकारी निवासी महिला ने ईमानदारी की मिशाल पेश कर पीड़ित महिला को सोने का मंगलसूत्र लौटा दिया । शिव मंदिर के पुजारी उमाशंकर पंत की पत्नी ललिता पंत को 18 जनवरी के दिन रात को शादी से आते समय मंगलसूत्र कहीं गिरा हुआ मिला था। उन्होंने कई लोगों को मंगलसूत्र मिलने की बात की। जिसके बाद उन्हें किसी ने बताया कि रिंकू शर्मा का मंगलसूत्र कही खो गया है जिसके बाद उन्होंने ईमानदारी दिखाते हुए मंगलसूत्र को उन्हें सुपुर्द किया।
ललिता पंत ने कहा कि सड़क पर कोई भी कीमती चीज़ मिले, उस पर आपका कोई हक़ नहीं है। ऐसी वस्तु को उसके असल मालिक तक पहुंचने की कोशिश करनी चाहिए।