स्याल्दे । अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन द्वारा विकास खंड स्याल्दे के राजकीय प्राथमिक विद्यालय गिवाईपानी में ग्रीष्मावकाश से पूर्व आयोजित दो दिवसीय समर कैंप का समापन नाट्य मंचन के साथ किया गया। विद्यालय में संज्ञानात्मक एवं संज्ञान सहगामी पक्षों के विभिन्न आयामों को छुते हुए शैक्षणिक माहौल को रोचक बनाने तथा आगामी अवकाशों में अध्ययन के प्रति रूचि बनी रहे, इसी उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
समर कैंप में अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन से आए अभिषेक कुमार, समृद्धि मैम, अभिषेक मैखुरी, द्वारा योगा, ज़ुम्बा डांस, हैंड पेंटिंग, स्टोन पेंटिंग, कविता-कहानी, सम्पर्क किट अभ्यास, नाटक आदि गतिविधियां बच्चों को करायी गई तथा रामनगर से आए ITDS संस्था के संस्थाध्यक्ष एवं वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर जितेन्द्र रावत जी द्वारा कैमरे के विभिन्न लैंसो का परिचय कराते हुए बच्चों को फोटोग्राफी के गुर सिखाए गए। बच्चों ने इन सभी गतिविधियों में बड़े उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।
प्रभारी प्रधानाध्यापक हेमन्त कुमार ने अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन का आभार व्यक्त करते हुए शिक्षा में रचनात्मक गतिविधियों की महत्ता पर प्रकाश डाला। तथा सहायक अध्यापक आशीष दीक्षित ने जीवन में शिक्षा के साथ खेल कूद की उपयोगिता पर बल देते हुए इन्हें अपनाने की बात कही।
इस अवसर पर हेमन्त कुमार, श्री प्रेम प्रकाश खाती,भुवन बिष्ट,आशीष दीक्षित, लिमिका देवी, मंजू देवी, रानी देवी, अर्जुन जी एवं समस्त अभिभावक उपस्थित रहे।