रानीखेत (अल्मोड़ा) भारतीय सेना में शामिल होने का सपना पाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। उत्तराखंड समेत देशभर के युवाओं को सेना में भर्ती होकर देश सेवा का अवसर प्रदान करने के लिए कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर के द्वारा सोमनाथ मैदान रानीखेत में यूनिट हेडक्वार्टर भर्ती रैली 16-21 जुलाई तक होगी।
केआरसी के भर्ती अधिकारी कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार कोटा भर्ती रैली का आयोजन 16 जुलाई से किया जाएगा। 16 को उत्त्तराखंड के सभी जिलों के लिए भर्ती होगी। 17 को दौड़ व शारीरिक दक्षता उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच होगी। वही 18 जुलाई को उत्त्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, दिल्ली, बिहार, झारखंड, छतीसगढ़ व पूर्वोत्त्तर राज्यों के युवाओं की भर्ती होगी। 19 जुलाई को दस्तावेजों की जांच होगी। 20 जुलाई को सभी राज्यों के अग्निवीर जनरैल ड्यूटी विशिष्ट खिलाड़ियों की भर्ती होगी। 21 को दस्तावेजों की जांच होगी। भर्ती अधिकारी के अनुसार भर्ती रैली में वही अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे जिनके पास केआरसी द्वारा जारी भर्ती नोटिफिकेशन में निर्धारित सभी दस्तावेज पूर्ण होंगे।
—————————–
भर्ती के लिए अभ्यर्थी की उम्र 17 साल 6 महीने से 21 साल के बीच होनी चाहिए (1 अक्टूबर 2003 से 01 अप्रैल 2007 के बीच में पैदा हुआ होना चाहिए।
—————————–