रानीखेत । वृद्धजन उत्थान समिति रानीखेत शाखा की मासिक बैठक डे केयर सेंटर रानीखेत में आयोजित की गयी। बैठक में वृद्धजनों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई साथ ही उपस्थित वृद्धजनों से आयुष्मान कार्ड बनाने पर जोर दिया गया ।
समिति निर्देशक एच जे बी सिंह ने कहा कि बच्चो की स्कूल की वर्दी जो उपयोग में नहीं है उन्हें गरीब बच्चो को बांटा जायेगा। चिलियानौला समिति के अध्यक्ष चंदन सिंह रावत ने कहा कि बुजुर्ग असहाय की सेवा करना समिति के हर सदस्य का कर्त्तव्य है। कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी कई वरिष्ठ नागरिक समस्याओं से जूझ रहे हैं। ऐसे नागरिकों के उत्थान के लिए ही समिति का गठन किया गया है। इस दौरान सभी सदस्यों से इसके लिए सहयोग मांगा गया। महासचिव पूरन चंद्र तिवारी ने पूर्व कोषाधिकारी रानीखेत ख्याली दत्त शर्मा को वित्त सचिव नियुक्त करने का प्रस्ताव रखा गया।
बैठक में अध्यक्ष रानीखेत कुंदन सिंह बिष्ट, चिलियानौला अध्यक्ष चंदन सिंह रावत, महासचिव पूरन चंद्र तिवारी, संयुक्त सचिव ललित केलब दुर्गा दत्त नैनवाल, माधव सिंह नेगी, जी डी करगेती, आदि मौजूद रहे।