रानीखेत । कुमाऊं और नागा रेजिमेंट के पूर्व सैनिकों को फिर सेवा का मौका मिलेगा। 11 जून से उनकी डीएससी में भर्ती होगी। सिपाही जनरल ड्यूटी और सिपाही क्लर्क (एसडी) के पदों के लिए प्रस्तावित भर्ती में मेडिकल केटेगरी शेप-वन वाले पूर्व सैनिक हिस्सा ले सकेंगे।
केआरसी के भर्ती अधिकारी कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार सिपाही जनरल ड्यूटी भर्ती में 30 जून 2021 से 31 मई 2024 तक सेवानिवृत्त हुए 46 साल से कम आयु के अभ्यर्थी हिस्सा ले सकेंगे। उनकी सेवानिवृति की अवधि दो साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। सिपाही क्लर्क (एसडी) के लिए 31 जून 2019 से 30 मई 2024 तक सेवानिवृत्त हुए पूर्व सैनिक भर्ती में शामिल होंगे। उनकी सेवानिवृति की अवधि पांच साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। भर्ती के लिए अभ्यर्थी की आयु 48 साल से कम और मेडिकल केटेगरी शेप-वन होनी जरूरी है।
———————————–
ये रहेगा कार्यक्रम
– 10 जून को सुबह आठ बजे से अभ्यर्थियों की जांच होगी (समय पर आना होगा)
– 11 जून को सुबह 5:30 बजे प्रारंभिक स्क्रीनिंग और शारीरिक मापदंड परीक्षा होगी।
———————————–
ये लाने होंगे दस्तावेज
-डिस्चार्ज बुक, एजीआई एक्सटेंडेड इंश्योरेंस प्रमाण पत्र, एक्स टीए पर्सनेल, एटीसी प्रमाण पत्र और शैक्षिक प्रमाणपत्रों की मूल प्रतियों के साथ पासपोर्ट साइज की 16 रंगीन फोटो साथ लानी होंगी।
———————————–