रानीखेत । एसएसबी सीमान्त मुख्यालय रानीखेत में मेरी लाइफ कार्यक्रम के तहत महानिरीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में स्वच्छता अभियान एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सशस्त्र सीमा बल के जवानों व अधिकारियों द्वारा जन सम्पर्क करते हुए गनियाद्योली बाजार में सफाई की।
द्वितीय कमान अधिकारी डाॅ एस0एन0 सिंह ने कहा कि हमें अपने आसपास की सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। साफ-सफाई से वातावरण भी स्वच्छ रहता है। सफाई स्वास्थ्य के लिए बहुत ही जरूरी है। जहां सफाई व्यवस्था ठीक रहती है, वहां बीमारियां नहीं फैलती हैं।
इस मौके पर द्वितीय कमान अधिकारी डाॅ एस0एन0 सिंह, राम कुमार प्रसाद, अमित कुमार, उप कमांडेंट कोमल चन्द्र जोशी, दीपक कुमार, विकास कुमार, अरविंद कुमार, सहायक कमांडेंट संजीव डिमरी सहित जवान व स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।