रानीखेत । ए0एल0वी0एल0 फाउंडेशन व स्वास्थ्य विभाग ताड़ीखेत के संयुक्त तत्वावधान में मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में ताड़ीखेत ब्लॉक के कई स्कूलो में युवा लड़कियों में मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया।
उपराड़ी – शिलगी स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्साधिकारी डॉ. अदिति कटियार ने छात्राओं को मासिक धर्म के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों, युवावस्था में शरीर में होने वाले बदलाव की जानकारी दी। साथ ही कहा कि स्वच्छता से संक्रमित बीमारियों से बचा जा सकता है। कहा कि बगैर जांच के किसी भी प्रकार की दवा न लें। फाउंडेशन के परियोजना प्रबंधक गिरीश जोशी ने बताया कि संस्था का लक्ष्य स्कूलों और सामुदायिक स्तर पर 10 हज़ार मुफ्त सैनिटरी पैड वितरित करना है। आगे बताया कि शिविर का उद्देश्य मासिक धर्म से जुडी गलत धारणाओं को तोडना और जागरूक करना है।
वहां सीएसओ भुजान रितिका लोहनी, सीएसओ चिलियानौला अक्षिता कश्यप, सीएसओ खिरखेत मोनिका, गोपाल पपनै, अंजलि महरा, रमेश राम सहित शिक्षक व् विद्यार्थी मौजूद रहे।