- रामलीला के विभिन्न पात्रों को दी जा रही है तालीम
रानीखेत । बग्वालीपोखर में आदर्श रामलीला समिति के तत्वावधान में आयोजित की जाने वाली रामलीला 7 जून से होने जा रही है। वही इन दिनों रामलीला के विभिन्न पात्रों की तालीम दी जा रही है। समिति के अध्यक्ष मनोहर सिंह भण्डारी ने बताया कि इस वर्ष की लीला में लवकुश काण्ड (उत्तर रामायण) का भी मंचन होगा। रामलीला मंचन का मुख्य उद्देश्य श्रीराम की संस्कृति व आदर्शों पर समाज का पथ प्रदर्शन करना है। आगे बताया कि रामलीला की तालीम में कलाकार बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
वहां समिति के महासचिव अर्जुन बिष्ट, सांस्कृतिक सचिव मोहन भण्डारी, जगत सिंह, बलवीर भण्डारी,अजय नेगी, मदन नेगी, प्रकाश भण्डारी, हरीश भण्डारी, बचीराम, राजेन्द्र त्रिपाठी आदि सहयोग कर रहे हैं।