- कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व में की थी मांग
- पुलिस की मौजूदगी में प्रशासन ने टैंकरों के जरिए पेयजल वितरण किया
रानीखेत । नगर में जल संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है। गर्मी के कारण स्रोत में पानी कम होने की वजह से लोगों को एक दिन छोड़कर पानी दिया जा रहा है। जिस कारण लोग प्राकृतिक जल स्त्रोतों से पानी धोकर लाने को मज़बूर है। जल संकट से निजात पाने के लिए कुछ दिन पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उप जिला चिकित्सालय रानीखेत के समीप बने ट्यूबवेल से जल टैंकरों के माध्यम से नागरिकों में बंटवाने को लेकर संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत को ज्ञापन दिया था। जिसके बाद प्रशासन ने गुरूवार से पुलिस की मौजूदगी में टैंकरों के जरिए पेयजल वितरण शुरू कर दिया है। जिसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित नागरिको ने प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है।