- जगदीश अग्रवाल निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए
रानीखेत । सरस्वती माध्यमिक विद्यालय रानीखेत में प्रबंधकारिणी के चुनाव कराए गए। चुनाव में सभी पदों में एक ही नामांकन होने पर जगदीश अग्रवाल निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए। गिरीश मैनाली उपाध्यक्ष, दीप भगत प्रबंधक, राजेंद्र प्रसाद पांडेय उपप्रबंधक, नवीन उपाध्याय कोषाध्यक्ष चुने गए। सभी चयनित पदाधिकारियों ने विद्यालय हित में काम करने का संकल्प लिया। चुनाव दिनेश चंद्र शर्मा व कमलेश तिवारी ने संपन्न कराया। वहां विद्यालय के प्रधानाध्यापक हेमन्त रिखाड़ी, नेहा रानी, संगीता, रीना रानी, रवि पपनै, पूजा, गीता आदि मौज़ूद रहे।