रानीखेत । गुरूवार को रानीखेत क्लब में हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर गोष्टी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि केआरसी रानीखेत के कमांडेंट ब्रिगेडियर संजय कुमार यादव ने कहा कि हिंदी पत्रकारिता ने हमारे देश के आम आदमी को सदैव केंद्र बिंदु में रखा है। देश ही नहीं विदेशों में भी हिंदी के समाचार पत्र ऑनलाइन उपलब्ध रहते है। देश में समाचार पत्रों के प्रसार और पाठक संख्या में भी लगातार वृद्धि हो रही है। आगे कहा कि हिंदी पत्रकारिता की वजह से आज देश के हर राज्य ही नहीं दुनिया में भी हिंदी भाषा के प्रति लोगों का नजरिया बदला है।
उत्तराखंड सरकार के पूर्व दर्जा राज्य मंत्री नरेंद्र रौतेला ने कहा कि 30 मई 1826 को प्रकाशित हुआ पहला हिंदी का समाचार पत्र उदंत मार्तंड आज भी हिंदी के पत्रकारों के लिए ऊर्जा का स्रोत बना हुआ है। छावनी परिषद् के एकल सदस्य मोहन नेगी ने कहा कि हिंदी पत्रकारिता की शुरुआत बड़े अभाव के साथ हुई थी। बदलते वक्त के साथ आज हिंदी समाचार पत्रों के पत्रकार हर तकनीक से लैस है।
वहां कार्यक्रम संयोजक राजेंद्र जायसवाल, कामरान कुरैशी, विमल सती, मोहन नेगी, नरेंद्र रौतेला, प्रभात महरा, जगदीश तिवारी, गोपाल बिष्ट, दीप बोरा, गोपाल नाथ आदि मौज़ूद रहे।