रानीखेत । नगरपालिका में विलय सहित रानीखेत नगर के जनमुद्दों के लिए संघर्ष करने के लिए बनी रानीखेत विकास संघर्ष समिति की पाक्षिक बैठक का आयोजन गाँधी चौक रानीखेत में किया गया। बैठक में नगर में व्याप्त कई समस्याओं पर चर्चा की गयी। साथ ही निर्णय लिया गया कि 10 जून से नगरपालिका के लिए आंदोलन फिर शुरू किया जायेगा।
समिति के सदस्यों ने कहा कि छावनी के अधीन होने से रानीखेत का समुचित विकास नहीं हो पा रहा है। नगर में पार्किंग व्यवस्था नहीं होने से पर्यटन कारोबार को काफी नुक्सान हो रहा है। कई बार मांग के बावजूद पार्किंग के लिए सार्थक पहल नहीं होना प्रशासन की सुस्ती दर्शाता है। यही कारण है कि पर्यटक बाहर ही बाहर यहां का प्राकृतिक सौंदर्य निहारकर कौसानी या नैनीताल लौट जाते हैं। जिस कारण रानीखेत में पर्यटन दम तोड़ रहा है। उन्होंने पर्यटन स्थल सहित पार्किंग निर्माण की मांग की।
वहां गिरीश भगत, खजान पांडेय, किरण साह, अशोक पांडेय, बसंत बिष्ट, पूरन पांडेय, चंद्रशेखर गुरुरानी, गणेश जोशी, हरीश अग्रवाल, दीपक गर्ग, बी0डी0 पांडेय, आदि मौजूद रहे।