- ब्रिगेडियर संजय कुमार यादव ने परेड की सलामी ली
- अग्निवीरो को अब कुमाऊं और नागा रेजिमेंट की विभिन्न पलटनों में भेजा जायेगा
- ब्रिगेडियर बोले सेना का जीवन किसी तपस्या से कम नहीं है और सेना के लिए देश सेवा से बढ़कर कोई काम नहीं है
रानीखेत । रानीखेत के कुमाऊं रेजीमेंट मुख्यालय से निकले 989 अग्निवीरों के कदम देश सेवा के लिए सरहदों की तरफ बढ़े हैं। 31 हफ्ते की कठिन ट्रेनिंग के बाद इन अग्निवीरों ने पासिंग परेड में शामिल होकर देश की रक्षा का संकल्प लिया। अग्निवीरों के इस तीसरे बैच की ब्रिगेडियर संजय कुमार यादव ने सलामी ली। परेड के बाद सभी अग्निवीर खुशी से झूम उठे। अग्निवीरो को अब कुमाऊं और नागा रेजिमेंट की विभिन्न पलटनों में भेजा जायेगा।
शनिवार को रानीखेत के सोमनाथ मैदान में आयोजित दीक्षांत समारोह में 989 अग्निवीरों ने भव्य पासिंग परेड में मार्च पास्ट किया। परेड का नेतृवा अग्निवीर ने किया। मुख्य अतिथि केआरसी कमांडेंट ब्रिगेडियर संजय कुमार यादव ने मार्च पास्ट की सलामी ली और अग्निवीरों का हौसला बढ़ाते हुए तत्परता से देश सेवा में जुटने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सेना का जीवन किसी तपस्या से कम नहीं है और सेना के लिए देश सेवा से बढ़कर कोई काम नहीं है। । कुमाऊं रेजिमेंट के नाम देश का पहला सर्वोच्च सम्मान है। उन्होने कहा कि देश सेवा का जज्बा लिए युवाओं ने अग्निवीर बनने का निर्णय लिया जो गौरव की बात है। उन्होंने सेना में जाने को प्रेरित करने के लिए अग्निवीरों के परिजनों का आभार जताया और उन्हें बधाई दी । उन्होंने बताया कि अब ये अग्निवीर थल सेना का हिस्सा बनकर देश सेवा करेंगे। जिससे सेना की ताकत और बढ़ेगी। परेड से पूर्व सेना के धर्मगुरु ने अग्निवीरो को शपथ दिलाई। शपथ में अग्निवीरो ने अपनी अंतिम सांस तक देश की सेवा करने की प्रतिज्ञा ली।
—————————
कौन रहे मौजूद :
डिप्टी कमांडेंट कर्नल सुनील कटारिया, कर्नल प्रभु आर0डब्ल्यू0, ले. कर्नल वीरेंदर सिंह दानू, मेजर पुरुषोत्तम कुमार, मेजर सुनील दहिया, मेजर अर्जुन सिंह, सूबेदार मेजर मोहन सिंह, ट्रेनिंग जेसीओ दिनेश सिंह, सूबेदार भगवन सिंह, सूबेदार प्रताप सिंह, संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत वरुणा अग्रवाल, छावनी परिषद् के मुख्य अधिशासी अधिकारी कुणाल रोहिला, कोतवाल रानीखेत अशोक धनखड़ सहित कई अधिकारी, अग्निवीर और उनके परिजन मौजूद रहे।
—————————–
उत्कृष्ट रिक्रूट को किया सम्मानित
पासिंग परेड के दौरान मुख्य अतिथि कमांडेंट ब्रिगेडियर संजय कुमार यादव ने प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अग्निवीरों को मेडल देकर सम्मानित किया।
ओवरआल बेस्ट : अग्निवीर हेमंत सिंह
बेस्ट इन बीपीटी : जोगेंद्र
बेस्ट इन ड्रिल : लक्ष्मण सिंह
बेस्ट इन टीएसओईटी : सचिन रावत
बेस्ट इन रिटन : सूरज सिंह
बेस्ट इन फायरिंग : नागवी के0आई0
—————————–
गर्मी में भी जोश नहीं हुआ कम, अग्निवीर बोले सेना में जाने का सपना हुआ पूरा
सुबह की सीधी धुप में भी अग्निवीरो का होंसला कम नहीं कर पायी। पासिंग परेड के बाद अग्निवीर खुशी से झूम उठे और उनके चेहरे पर अलग ही रौनक नजर आई। उन्होंने कहा कि बचपन से ही देश सेवा का सपना था जो आज 31 हफ्तों की कड़ी ट्रेनिंग के बाद पूरा हुआ है। आगे कहा कि उन्हें देश की सुरक्षा की जो जिम्मेदारी मिली है, उस पर खरा उतरेंगे।
—————————–
घंटो धुप में बैठे परिजन, परेड समाप्त होते ही छलके ख़ुशी के आंशु
अग्निवीर पासिंग परेड में उत्तराखंड सहित कई राज्यों से परिजन रानीखेत के सोमनाथ मैदान पहुंचे। घंटो धुप में अपने बच्चो को परेड करते देख परिजनों का सीना चौड़ा हो गया। जैसे ही परेड समाप्त हुई परिजनों के चेहरे भी खिल उठे। किसी ने अपने बेटे तो किसी ने अपने भाई को सेना की वर्दी में देख खुद को गौरवांवित महसूस किया। परिजनों ने कहा कि उनका बेटा, भाई देश सेवा का सबसे बड़ा धर्म निभाने जा रहा है, जो उनके लिए गौरव की बात है।
—————————-