रानीखेत । उप जिला चिकित्सालय रानीखेत द्वारा मिलिट्री हॉस्पिटल रानीखेत में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया । इस दौरान 25 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। मौके पर लोगों को रक्त दान की शपथ दिलाई गयी। इस दौरान सैन्य अधिकारियों व जवानो ने बढ़ चढ़कर रक्त दान किया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संदीप दीक्षित ने कहा कि रक्तदान महादान है, इसे जीवनदान के बराबर माना जाता है। रक्तदान न केवल अन्य व्यक्ति के जीवन को बचाता है, बल्कि यह रक्त देने वाले को स्वस्थ बनने में भी मदद करता है, इसलिए यह दोनों के लिए फायदेमंद है। वहां चीफ फार्मासिस्ट नरेन्द्र प्रसाद आर्या, मनोज पाठक सहित सैन्य अधिकारी व जवान मौजूद रहे।