रानीखेत । एसएसबी सीमान्त मुख्यालय रानीखेत द्वारा केन्द्रीय विद्यालय रानीखेत में नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्परिणाम, नशे के सेवन से मनुष्य के मन मस्तिष्क और अन्य अंगों में पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया।
उपमहानिरीक्षक (चिकित्सा) डॉ ओ.बी. सिंह ने कहा कि नशे की लत किसी आदमी को नहीं बल्कि सम्पूर्ण समाज को खोखला कर देती है। आज के युवा पीढ़ी नशे के विभिन्न स्वरूपों के शिकार होते जा रहे हैं। जिसका दुष्प्रभाव नैतिक, सामाजिक पतन,घरेलू हिंसा एवं अपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा दे रहा है।
केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश कुमार दुबे ने कहा कि नशे का आदि युवा अपना भविष्य खराब करता है साथ ही सामाजिक प्रतिष्ठा खो देता है। वहां द्वितीय कमान अधिकारी राम कुमार प्रसाद सहित एसएसबी जवान व शिक्षक मौजूद रहे।