रानीखेत । क्षेत्रीय आयुर्वेदीय अनुसंधान संस्थान, रानीखेत में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इस दौरान उपस्थित सभी लोगों को रक्तदान हेतु प्रतिज्ञा दिलाई गई। शिविर में देवकी देवी, मोहित रौतेला, योगेन्द्र सिंह, गणेश शंकर, भूपेन्द्र, अंकित चन्द्र, मोहन बहादुर, हेम चन्द्र, हिमांशु बिष्ट द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया गया। वहां 58 से अधिक लोगों की रक्त जाँच की गई।
मुख्य अतिथि उप जिला चिकित्सालय रानीखेत के डॉ संदीप दीक्षित ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान होता है। उन्होंने लोगों को रक्तदान के नियमों के बारे में जानकारी दी। साथ जी रक्तदान कर चुके रक्तदाताओं को धन्यवाद स्वरूप प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।
वहां प्रभारी सहायक निदेशक डॉ. ओम प्रकाश, डॉ. गजेन्द्र राव, डॉ. हरित कुमारी, डॉ. दीपशिखा आर्या, डॉ. पंकज पाण्डेय, अशोक कुमार कुमावत, विनोद चौधरी आदि मौजूद रहे।