पेयजल समस्या का समाधान निकाले अधिकारीगण : विधायक नैनवाल

  • विधायक ने की समीक्षा बैठक, एक दूसरे का मुँह ताकने लगे जल संस्थान व जल निगम के अधिकारी, लगाए एक-दूसरे पर आरोप

रानीखेत (अल्मोड़ा) विधायक रानीखेत डॉ प्रमोद नैनवाल ने समीक्षा बैठक कर अधिकारीयों को जल संकट का समाधान निकलने को कहा। बैठक में विधायक ने जल संकट पर जल निगम व जल संस्थान के अधिकारीयों से जवाब माँगा तो दोनों विभागों के अधिकारी एक दूसरे का मुँह देखने लगे और आरोप प्रत्यारोप लगाने लगे। बैठक में विधायक ने विद्युत विभाग, सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए।

गुरूवार को विधायक रानीखेत डॉ प्रमोद नैनवाल की अध्यक्षता में तहसील सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सभी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में जल संकट का मुद्दा छाया रहा। इस दौरान विधायक ने जल निगम व जल संस्थान के अधिकारीयों से स्पस्टीकरण माँगा। जिसके जवाब में जल निगम व जल संस्थान के अधिकारी ताल मटोल करते नज़र आये। जिसके बाद विधायक ने कहा कि दोनों विभागों की आपसी ताल मेल की कमी का खामियाज़ा जनता को भुगतना पड़ रहा है। इस दौरान जल संस्थान और जल निगम के अधिकारी इस समस्या के लिए एक दूसरे को दोषारोपण कर रहे थे, जिस पर विधायक ने खासी नाराजगी जताई। जल संस्थान रानीखेत के ईई सुरेश ठाकुर ने कहा कि चिलियानौला की योजना में सिर्फ 5 घंटे पम्पिंग हो रही है साथ ही योजना का कुवा भी मानक के अनुसार नहीं बना है इसको लेकर जल निगम के अधिशासी अभियंता समीर प्रताप सिंह का पारा चढ़ गया उन्होंने कहा अगर योजना का कुँवा मानक के अनुसार नहीं बना है तो जल संस्थान ने योजना अपने अधीन क्यों ली। इस पर विधायक ने कहा कि हल ढूंढने के बजाए एक दूसरे को जिम्मेदार ठहराना गलत है। अधिकारी अपने व्यावहार में सुधार लाएं नहीं तो कार्रवाई होगी। उन्होंने दोनों विभागों को आपस में तालमेल बैठाने पर भी जोर दिया। साथ ही योजना की जांच की बात कही।
———————————————–
समीक्षा बैठक बनी कार्यकर्त्ताओ का डेरा
रानीखेत। समीक्षा बैठक में अधिकरगण से ज्यादा बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान सभागार कार्यकर्ताओं से ही भरा रहा। इस कारण विभागीय अधिकारी गण दवाब महसूस कर रहे थे। यही वजह है कि समस्याओं के समाधान के बजाय कार्यकर्ताओं की तरफ से सुझाव देते नज़र आ रहे थे।
———————————————–
टुल्लू पंप लगाने वालो पर कसो सिकंजा : नैनवाल

रानीखेत। नगर में टुल्लू पंप से पानी खींचने के मामले में विधायक ने छावनी परिषद् सहित विद्युत विभाग को व्यवस्था में सुधार करने के दिशा निर्देश दिए। विधायक डा. नैनवाल ने कहा कि इस प्रक्रिया पर तुरंत रोक लगाने के लिए प्रशासन और विभाग कार्रवाई करें। उन्होंने अधिकारीयों से छापेमारी कर कार्यवाही करने के साथ ही विद्युत विभाग से पानी आने के वक़्त लाइट काटने को कहा।
———————————————–
टहनियों की लॉपिंग नहीं होने से विद्युत आपूर्ति हो रही है बाधित

रानीखेत। विधायक नैनवाल ने विद्युत विभाग से तारों के ऊपर झूल रहे पेड़ों और टहनियों की लॉपिंग करने के निर्देश दिए। कहा कि अंधड़ में टहनियां तारो में गिर रही है इससे विद्युत आपूरित बाधित हो रही है जिसके कारण पानी की पम्पिंग भी नहीं हो पा रही है।
———————————————–
अलर्ट पर रहे स्वास्थ्य विभाग : नैनवाल
रानीखेत। समीक्षा बैठक में विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने कहा कि बरसात शुरू होने वाली है। ग्राम अदबोडा में फैले डायरिया की तरह आपदा सहित जल जनित रोगो को लेकर स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड में रहना होगा। उपजिला चिकित्सालय रानीखेत के चिकित्सा अधीक्षक डा. संदीप दीक्षित ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा रैपिड रिस्पांस टीम बनायीं गयी है जो आपदा के समय तैयार रहेगी।
—————————————————-
ये रहे मौजूद
सयुंक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत वरुणा अग्रवाल, वन क्षेत्राधिकारी तापस मिश्रा, विद्युत जल संस्थान के ईई सुरेश ठाकुर, जल निगम के ईई समीर प्रताप सिंह, विद्युत विभाग के एसडीओ आयुष चौहान, सीएमएस डॉ संदीप दीक्षित, डॉ. अंशुल सिरोही, छावनी परिषद् के स्वच्छता निरीक्षक अजय प्रताप सिंह, डॉ अंशुल सिरोही, जल निगम एई भारत सिंह रावत, खाद्य पूर्ति निरीक्षक दीपा पांडेय, मोहन नेगी, रामेश्वर गोयल, उमेश पंत, संदीप गोयल, दिनेश घुघत्याल, पावस जोशी, नीरज तिवारी, ललित महरा आदि मौजूद रहे।
—————————————————-

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!