– यूनियन कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे विधायक ने निधि से दिए डेढ़ लाख रूपए
रानीखेत (अल्मोड़ा) कुमाऊं मंडल कैंट बोर्ड यूनियन कार्यालय रानीखेत का उद्घाटन करने पहुंचे विधायक नैनवाल ने कहा कि कर्मचारी संगठन की बहुत बड़ी ताकत होती है, संगठन की मांग के सामने सरकारों को भी झुकना पड़ता है।
गुरूवार को कुमाऊं मंडल कैंट बोर्ड यूनियन कार्यालय का उद्घाटन छावनी पुस्तकालय रानीखेत के समीप बने भवन में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक रानीखेत डॉ प्रमोद नैनवाल का यूनियन के पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया। विधायक ने अपनी निधि से यूनियन कार्यालय के लिए डेढ़ लाख रूपए फर्नीचर व अन्य सामग्री के लिए दिए। अपने उद्भोधन में विधायक ने कर्मचारियों की समस्या का समाधान सहित हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।
छावनी परिषद् रानीखेत के मुख्य अधिशासी अधिकारी कुनाल रोहिला ने कहा कि कर्मचारियों कि जो भी समस्या उनके संज्ञान में लायी जाएगी उसका प्राथमिकता से समाधान होगा।
द कैंट बोर्ड कर्मचारी महासंघ राष्ट्रीय महामंत्री ईश्वर सिंह टनवाल ने कहा कि संगठन का एकमात्र उद्देशय कर्मचारियों के हितो के संघर्ष करना है और समस्या का समाधान करना है। आगे बताया कि महासंघ लगातार मृतक आश्रितों की भर्ती की मांग कर रहा है । उन्होंने बताया कि महासंघ के प्रयास से ही 27 निलंबित कर्मचारियों को बहाल करवाया गया है ।
छावनी परिषद् एकल सदस्य मोहन नेगी ने कहा कि यह कार्यालय यूनियन से जुड़े हुए कर्मचारियों के लिए उपयोगी होगा।
वहां महासचिव राजेंद्र बिष्ट, उपाध्यक्ष पान सिंह महरा, हिम्मत सिंह, कमल कुमार, कमल लाल, अजय प्रताप सिंह, चन्दन कुमार, गोपाल सिंह बिष्ट, कृपाल सिंह महरा, चंद्र भानु राणा, दीप त्रिपाठी, उमेश पंत, संदीप गोयल आदि मौजूद रहे।