सांसद अजय टम्टा को मंत्री पद मिलने से रानीखेत विधानसभा के लोगों को लाभ मिलेगा : नैनवाल

रानीखेत  । अल्मोड़ा- पिथौरागढ़ संसदीय क्षेत्र से नव निर्वाचित सांसद अजय टम्टा के केंद्रीय राज्यमंत्री बनने की ख़ुशी व समूचे रानीखेत विधानसभा में अच्छे प्रदर्शन को लेकर नगर के एक निजी होटल में बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए रानीखेत विधायक डा. प्रमोद नैनवाल ने कहा कि केंद्र में सांसद अजय टम्टा को मंत्री पद मिलने से रानीखेत विधानसभा के लोगों को लाभ मिलेगा। विधानसभा अंतर्गत कई सडको के निर्माण में आ रही समस्याओं का निराकरण होगा। उन्होंने कहा कि रोडवेज रानीखेत डिपो सहित परिवहन की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के साथ होगा।

छावनी परिषद् एकल सभासद मोहन नेगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार तरक्की कर रहा है। उनका तीसरा कार्यकाल विकसित भारत के निर्माण की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ने वाला स्वर्णिम काल होगा।

वहां बीजेपी नगर अध्यक्ष मनीष चौधरी, मीडिया प्रभारी रामेश्वर गोयल, विधायक के निजी सचिव दिनेश घुघत्याल, प्रधान मंजीत भगत, हरीश पांडेय, पुष्पा तिवारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!