रानीखेत । जय बजरंग बली स्नूकर टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को जगाती बिलियर्ड्स रानीखेत में हुआ । फाइनल में हिमांशु कुमार ने महेंद्र सिंह बिष्ट को 4 फ्रेम में हराकर खिताब अपने नाम किया। विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि पूर्व बैंक अधिकारी जीवन सिंह केड़ा ने पुरस्कार प्रदान किए। ज़हूर बक्श ने अंपायर की भूमिका निभाई।
प्रतियोगिता के आयोजक इंदरजीत सिंह कैड़ा ने बताया कि प्रतियोगिता में 70 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। उन्होंने सभी का आभार जताया। वहां प्रभात मेहरा, ओमी वर्मा, कैलाश खाती, अगस्त साह, कमलेश बिष्ट, विपुल पवार, पंकज जोशी आशुतोष साह, आनंद नेगी, कैलाश बिष्ट, विनोद काण्डपाल पुष्कर सिंह अधिकारी, महिपाल सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।