रानीखेत । कोरोना काल में बंद हो चुके सार्थक केंद्र रानीखेत को दोबारा से संचालित करने के लिए उद्देश्य से छावनी परिषद् ने 20 जून को छावनी परिषद कार्यालय में बैठक बुलाई है।
छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी कुनाल रोहिला ने बताया कि दिब्यांग बच्चों के कल्याण और उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से केंद्र को खोला गया था जो कोरोना के समय बंद हो चुका था। केंद्र को संचालित करने के लिए बैठक में अभिभावकों, सहायक समाज कल्याण अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी सहित तमाम अधिकारियों को बुलाया गया है। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में लोगो से इस बैठक में भाग लेने की अपील की है।