रानीखेत । पर्यटन नगरी में दूसरी बार आयोजित एमटीबी (माउंटेन बाइक) रैली को लेकर गजब का उत्साह देखा गया। रानीखेत पर्वतारोहण और आउटडोर क्लब की तरफ से आयोजित रैली में कुल 75 प्रतिभागी पहुंचे थे। रैली में मुकुल जलाल प्रथम स्थान पर रहे। वही 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में अल्मोड़ा निवासी 63 वर्षीय भारत लाल शाह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
एसएसबी, कुमाऊं रेंजीमेंट व् स्थानीय प्रशासन के सहयोग से आयोजित रैली को मानसूनी बादलों से पटे पड़े आसमान तले नर सिंह मैदान रानीखेत से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान रैली में शामिल बाइकर्स ने 13 और 35 किलोमीटर की दूरी तय की। रैली के पार्वती इन् रानीखेत में समापन के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान एसएसबी की संगीत टीम के बैंड धुनों ने सभी का मन मोह लिया। समापन कार्यक्रम में केआरसी कमांडेंट ब्रिगेडियर संजय यादव ने कहा कि मौजूदा दौर में खराब जीवनशैली के नुकसान से खुद को बचाकर रखने में इस प्रकार की शारीरिक गतिविधियां बेहद लाभप्रद साबित होती हैं। आई०जी० एस०एस०बी० अमित कुमार ने रानीखेत में अलग-अलग तरह के साहसिक खेलों को बढ़ावा देने पर जोर दिया। संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत वरुणा अग्रवाल ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से युवाओं को प्रोत्साहन मिलेगा और वह साहसिक खेलों की तरफ बढ़ेंगे। पर्वतारोहण और आउटडोर क्लब के अध्यक्ष सुमित गोयल ने सफल आयोजन के लिए अतिथियों और सभी सहयोगियों का आभार जताया। संचालन अलका कैशिक ने किया। छायाकार धीरेंद्र बिष्ट, जयमित्र सिंह बिष्ट रहे।
————————————
कौन रहे विजेता :
– प्रथम – मुकुल जलाल
– द्वितीय – भरत मेहता
– तृतीय – तन्मय अधिकारी
– 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में अल्मोड़ा निवासी 63 वर्षीय भारत लाल शाह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
– सृजा अधिकारी को बालिका वर्ग में विशिष्ठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
– 11 वर्षीय आयुष बिष्ट को सबसे युवा प्रतिभागी के लिए पुरस्कृत किया गया।
———————————-
ये रहे मौजूद :
अध्यक्ष सुमित गोयल, उपाध्यक्ष विवेक पांडे, सचिव अनुज साह, कोषाध्यक्ष अरविंद साह, देवांशु साह गंगोला, सदस्य डॉ. उत्तरा साह, गोविंद सिंह बिष्ट, अनूप अग्रवाल, हिमांशु उपाध्याय, श्याम लाल साह, सुबोध साह, मनीष चौधरी, नेहा साह माहरा, विनीत चौरसिया, भुवन पाण्डे आदि मौजूद रहे।
———————————-