रानीखेत । लोक चेतना मंच माउंटेन हब रानीखेत द्वारा उत्तर हिमालयी क्षेत्रों में सामूहिक प्रयास से सतत विकास को सुगम बनाना परियोजना अंतर्गत ग्राम धनखोली, फलद्वाड़ी, कारचूली, मटेला, सैली सुनौली, मुझोली में 500 से अधिक फलदार, चारापत्ती के पौधे रोपे गए। इस दौरान लोगों को पर्यावरण, जल, वन्य संरक्षण का महत्व बताया गया। कार्यक्रम में वन विभाग व उद्यान विभाग के कर्मचारियों ने भी सहयोग दिया। उद्यान विभाग रानीखेत के उद्यान सहायक शेखर गोस्वामी ने कहा कि पौधे लगाने के साथ ही उनका संरक्षण भी बहुत जरूरी है। आगे कहा कि पेड़-पौधों की कमी से निरंतर पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है। पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है। वहां नवीन चन्द्र आर्या, कैलाश चंद्र बिष्ट, कृपाल सिंह, विमला बिष्ट, पूनम शाही आदि मौजूद रहे।
लोक चेतना मंच ने 500 से अधिक पौधे रोपे
