अमयाड़ी में गोशाला में लगी आग, कोई जनहानि नहीं

रानीखेत ।  विकास खंड ताड़ीखेत के ग्राम अमयाड़ी में मंगलवार को पशुपालक नवीन चंद्र पांडेय के गोशाला में अचानक आग लग गयी। पशुपालक ने गोशाले से लपटें देख शोर मचाया। इस पर आसपास के पड़ोसी एकत्र हुए। ग्रामीणों ने आग को बढ़ने से रोकने का प्रयास किया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान पशुपालक ने तत्परता दिखाते हुए समय पर गोवंश को खोल दिया लेकिन आग के कारण गोशाला में रखा चारा व लकड़ी जल गयी। आग के कारणों का पता नहीं चल सका है। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना राजस्व पुलिस को दी। राजस्व पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया। पशुपालक नवीन चंद्र पांडेय ने प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!