रानीखेत । स्टेशन मुख्यालय, रानीखेत के तत्वाधान में आर्मी सप्लाई डिपो द्वारा आयोजित रानीखेत टी 20 लीग क्रिकेट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला कुमाऊँ रेजीमेंट सेन्टर की प्रशिक्षण प्रकोष्ठ व 19 कुमाऊँ के बीच खेला गया। रानीखेत के नर सिंह स्टेडियम में फाइनल में प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवरों में 158 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी 19 कुमाऊँ ने 17.4 ओवर में 6 विकेट के नुक्सान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। 19 कुमाऊँ के सिपाही विनोद सिंह को मैंन ऑफ द मैच चुना गया। आयोजकों ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सेना के विभिन्न बटालियन की कुल 10 टीमों ने प्रतिभाग किया। केआरसी रानीखेत के कमांडेंट ब्रिगेडियर संजय यादव ने विजेता टीम को ट्रॉफी व 20000 रूपए का नकद पुरूस्कार वही उपविजेता टीम को ट्रॉफी व 10000 रूपए देकर सम्मानित किया। वहां सैन्य अधिकारी सहित जवान मौजूद रहे।