रानीखेत, चिलियानौला में विराजे भगवान गणेश

रानीखेत । पर्यटन नगरी रानीखेत में भव्य शोभायात्रा के साथ गणेश महोत्सव का शुभारंभ हुआ। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा में भागीदारी की। सायं पंचेश्वर महादेव प्रांगण में मूर्ति की स्थापना हुई। गणपति बप्पा मोरिया के उद्घोष से नगर गुंजायमान हो उठा। वही नगरपालिका चिलियानौला में भी महोत्सव का शुभारम्भ कलश यात्रा के साथ शिव मंदिर चिलियानौला में भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित हो गई है।

गणेश मंडल रानीखेत की ओर से आयोजित गणेश महोत्सव के तहत शनिवार की अपराह्न तपोवन, बद्रीव्यू से भगवान गणेश की शोभायात्रा शुभारंभ हुआ। इस मौके पर विशेष अतिथि के तौर पर पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, ब्लॉक प्रमुख हीरा रावत का गणेश मंडल ने पगड़ी पहनाकर सम्मान किया। गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा विजय चौक, मीना बाजार, रोडवेज स्टेशन, सदर बाजार, गांधी चौक, सुभाष चौक होते हुए शिव मंदिर पहुंची। सायं शिव मंदिर, पंचेश्वर महादेव प्रांगण में भगवान गणेश की मूर्ति की विधिवत स्थापना के बाद प्राण-प्रतिष्ठा की गई, महाआरती व प्रसाद वितरण हुआ। शोभायात्रा में समिति के रामचंद्र मराठा ने बताया कि 16 सितम्बर को महाभंडारा का आयोजन किया जायेगा वही महोत्सव का समापन 17 सितम्बर को विसर्जन के साथ होगा। शोभायात्रा में समिति के रामचंद्र मराठा, दीपक पंत, कैलाश पांडे, उमेश भट्ट, कुलदीप कुमार, यतीश रौतेला, जयंत रौतेला, नेहा साह महरा, गीता पावर, अतुल जोशी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
————————————-
चिलियानौला में कलश यात्रा के साथ गणेश महोत्सव शुरू
रानीखेत। नगरपालिका चिलियानौला में गणेश महोत्सव का शुभारम्भ कलश यात्रा के साथ हुआ। कलश यात्रा वार्ड 2 से शुरू होकर हैड़ाखान पहुंची जिसके बाद गणेश भगवान् की मूर्ति की स्थापना शिव मंदिर प्रांगण में बने पांडाल में की गयी। ने बताया कि 12 सितम्बर को विशाल भंडारे के साथ समापन होगा। वहां अरुण रावत, सतीश सिंह नेगी, प्रतीक नेगी, ललित महरा, मदन कुवार्बी आदि मौजूद रहे।


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!