रानीखेत (अल्मोड़ा)। मिशन इंटर कालेज रानीखेत में माँ नंदा-सुनंदा अंतर विद्यालयी वॉलीबाल प्रतियोगिता शुरू हुई। उद्घाटन मैच जवाहर नवोदय विद्यालय व माउंट सिनाई के नाम रहा। प्रतियोगिता का 14 सितम्बर को पुरस्कार वितरण के साथ समापन होगा। प्रतियोगिता में 19 टीमें प्रतिभाग कर रहीं हैं।
रविवार को माँ नंदा-सुनंदा अंतर विद्यालयी वॉलीबाल प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश बिष्ट व महेंद्र बिष्ट ने रिबन काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। आयोजको ने अतिथि टीमों का स्वागत किया। उद्घाटन मैच में जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत ने रानीखेत इंटर कॉलेज रानीखेत को 21-15, 21-22, 21-12 से हराया। वही दूसरे मैच में माउंट सिनाई स्कूल ने मिशन अन्तर कॉलेज को 21-9, 21-14 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। निर्णायक की भूमिका में अविरल देव, तपेश कोरंगा, अविनाश जोशी, योगेश पांडेय रहे। आयोजक आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत के शिक्षक भूपेंद्र परिहार ने बताया कि वॉलीबाल प्रतियोगिता का समापन 14 सितम्बर को पुरस्कार वितरण के साथ होगा। वहां मनमोहन देव, भारत पांडेय, कमलेश बिष्ट, ललित बिष्ट, इफ्तिखार अहमद, दीपक पंत, दीपक नेगी, विपुल पवार, हेम भट्ट, कमल भट्ट, बृजेश जोशी, ललित रावत आदि मौजूद रहे।