रानीखेत । निर्माणाचार्य कल्याण समिति शाखा रानीखेत की बैठक पीडब्ल्यूडी के निरिक्षण भवन में की गयी। बैठक में ठेकेदारों की विभिन्न समस्याओं को लेकर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान ठेकेदारों ने नारेबाजी करते हुए समस्याओं के जल्द समाधान की मांग की गई वही समस्याओं के समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
अध्यक्ष गोपाल सिंह देव ने कहा कि बैठक में 25 सूत्रीय मांगों के जल्द निराकरण की मांग उठाई गई है। जिसमे मुख्य रूप से दस करोड़ तक के काम स्थानीय ठेकेदारों को देने, पांच करोड़ के काम सिंगल विंडो से करने, खनन की उपलब्धता स्थानीय स्तर पर करने, निविदाओं को छोटी-छोटी निविदा लगाने, पंजीकरण की प्रक्रिया का सरलीकरण करने, रुकी हुई जमानत धनराशि का जल्द भुगतान करने की मांग की गई। इस दौरान ठेकेदारो ने कहा कि जल्द समस्याओं का समाधान नहीं होने पर विभागीय निविदाओं का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। वहां दीप मेहरा, संजय सिंह बोरा, पूरन सिंह मेहरा, प्रताप सिंह बिष्ट, भानू प्रकाश सिंह, निर्मल मठपाल, महेंद्र पाल सिंह, चंद्रशेखर पांडे, प्रकाश चंद्र सिंह नेगी, कैलाश सिंह अधिकारी, देवेंद्र सिंह, नंदन सिंह, संजय सिंह, हरीश सिंह, प्रमोद रावत आदि मौजूद रहे।