- श्रद्धालु अगले पांच दिन तक मां के दर्शन कर सकेंगे।
- महोत्सव का समापन 15 सितम्बर को शोभा यात्रा के साथ होगा ।
रानीखेत। नगर में बुधवार को नंदा-सुनंदा की मूर्तियों की स्थापना के साथ माहौल नंदामयी हो गया। ब्रह्म मुहूर्त में मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा की गई। आचार्य पंडित विपिन चंद्र पंत व भुवन चंद्र पांडे ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मूर्तियों की प्राण- प्रतिष्ठा की। इस मौके पर मां नंदा-सुनंदा की सामूहिक आरती उतारकर हलवे का भोग लगाया गया। महिलाओं ने भजन-कीर्तन किए। राजा-रानी की भूमिका निभा रहे सुरेंद्र लाल साह और जयश्री साह सहित नंदा देवी समिति के अध्यक्ष अंशुल साह आदि ने पूजा-अर्चना की। इसके बाद मंदिर में हवन-यज्ञ का भी आयोजन किया गया। यज्ञ में आहुतियां देकर समूचे क्षेत्र की खुशहाली की कामना की गई। वहां संरक्षक हरीश लाल साह, विमल सती, दीपक पंत, यतीश रौतेला, पंकज शाह ,सौरभ अग्रवाल, विमल भट्ट, विनीत चौरसिया, मोहन नेगी, हर्षदीप वर्मा, अनिल वर्मा, मोहिल साह आदि मौजूद रहे। समिति के अध्यक्ष अंशुल साह ने बताया कि श्रद्धालु अगले पांच दिन तक मां के दर्शन कर सकेंगे। महोत्सव का समापन 15 सितम्बर को शोभा यात्रा के साथ होगा।