- कार्यशाला में अनिवार्य परीक्षा का आयोजन भी किया गया
- विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की बचत योजनाओं, प्रारंभिक निवेश, सेबी स्कोर सहित वित्तीय साक्षरता के अनेक विषयों को विस्तार से समझाया गया
रानीखेत । महाविद्यालय रानीखेत में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रोजेक्ट गौरव के अंतर्गत आयोजित की जा रही चार दिवसीय वित्तीय साक्षरता एवं कौशल विकास कार्यशाला का समापन हुआ । कार्यशाला के अंतिम दिन के तकनीकी सत्र में विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की बचत योजनाओं, प्रारंभिक निवेश, सेबी स्कोर सहित वित्तीय साक्षरता के अनेक विषयों को विस्तार से समझाया गया। कार्यशाला में 50 से अधिक प्रतिभागियों के लिए सर्टिफिकेट कोर्स को पूर्ण करने हेतु अनिवार्य परीक्षा का आयोजन भी किया गया।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के ट्रेनर डॉ नृपेंद्र शर्मा ने बताया कि सही समय पर किया गया कम मूल्य का निवेश भी देरी से किए गए अधिक मूल्य के निवेश से अधिक लाभ पहुंचाने की क्षमता रखता हैं। उन्होंने कहा कि अपने भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए युवाओं को अभी से बचत और निवेश को अपनाना होगा। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. पुष्पेश पांडेय ने उत्तराखंड सरकार तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों की सराहना की। प्रो. पांडेय ने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रोजेक्ट गौरव योजना वित्तीय साक्षरता में उत्तराखण्ड राज्य के आर्थिक उन्नयन के लिए आधारशिला का कार्य करेगी।
कार्यक्रम के अंत में नोडल अधिकारी डॉ राहुल चन्द्रा ने कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए उत्तराखंड सरकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, सदस्यों तथा सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। वहां कार्यशाला संचालन सदस्य डॉ आस्था अधिकारी, डॉ निष्ठा शर्मा, वाणिज्य विभाग प्रभारी प्रो0 पीएन तिवारी आदि मौजूद रहे।