- पूर्व सैनिक कुंदन सिंह ने कहा कि आर्मी शराब की इस तरह से अवैध तस्करी की जांच होनी चाहिए और सैन्य स्तर से भी कार्यवाही होना ज़रूरी है ।
रानीखेत । चौबटिया बाजार क्षेत्र से काले शीशे लगे वाहन के माध्यम से अवैध रूप से ले जाई जा रही 30 बोतल आर्मी की शराब जब्त की है। कोतवाल रानीखेत अशोक धनखड़ ने बताया कि शनिवार की दोपहर पुलिस चौबटिया क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इसी बीच एक सफेद रंग की स्कार्पियो कार संख्या यूके-17-एफ0015 को रोका गया। चेकिंग में वाहन से 30 बोतल सेना की शराब पाई गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी चौबटिया निवासी मोहम्मद अली उर्फ बाबी खान पुत्र गुलाम अली को गिरफ्तार कर कोतवाली लाया गया। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जबकि प्वाहन को सीज कर लिया गया है। पूर्व सैनिक कुंदन सिंह ने कहा कि आर्मी शराब की इस तरह से अवैध तस्करी की जांच होनी चाहिए और सैन्य स्तर से भी कार्यवाही होना ज़रूरी है।