रानीखेत । मिशन इंटर कालेज रानीखेत में चल रही माँ नंदा-सुनंदा अंतर विद्यालयी वॉलीबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला केंद्रीय विद्यालय रानीखेत के नाम रहा। प्रतियोगिता में 19 टीमो ने प्रतिभाग किया।
अंतरविद्यालयी वालीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में केंद्रीय विद्यालय रानीखेत ने आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत की टीम को 5 सेटों के मुकाबले में 25-18, 25-22, 18-25, 17-25, 25-17 अंकों से हराया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों की हौसलाफजाई के लिए भारी संख्या में दर्शक मौजूद थे। मुख्य अतिथि जगदीश बिष्ट ने विजेता व उपविजेता खिलाडियों को पुरुस्कृत किया। निर्णायक तपेश कोरंगा, धीरज रावत, अविनाश टम्टा, विनोद कुमार रहे। वहां आयोजक भूपेंद्र परिहार, मनमोहन देव, दीपक महरा, कमलेश बिष्ट, ललित बिष्ट, धीरेद्र वर्मा, दीपक नेगी, भारत पांडेय, विपुल पवार, अंकुर जयाल, हेम भट्ट, कमल भट्ट आदि मौजूद रहे।