- 16 सितम्बर को अपराह्न तीन बजे से बेंच प्रेस प्रतियोगिता बाडी टेम्पल जिम में
- 17 सितंबर को पूर्वाह्न 11बजे से ऐपण व मेंहदी प्रतियोगिता
- 17 सितंबर को 1 बजे से फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता होगी
- 18 सितम्बर को पूर्वाह्न 11 बजे से अंतरविद्यालय चित्रकला प्रतियोगिता, 1 बजे से पारम्परिक परिधान प्रतियोगिता व 2 बजे से पारम्परिक झोड़ा प्रतियोगिता
रानीखेत । नगर में जारी 134वां मां नंदा-सुनंदा महोत्सव में पूजा अर्चना चल रही है। पुरोहित विपिन चंद्र पंत द्वारा राजा सुरेन्द्र साह और रानी जयश्री साह ने पूजा-अर्चना की। सामूहिक आरती में महिलाओं ने भी शिरकत कीविभिन्न अनुष्ठान करवाए जा रहे है। राजा सुरेन्द्र साह और रानी जयश्री साह ने पूजा-अर्चना की। पूजा-अर्चना के लिए मंदिर में श्रद्धालु पहुंचने लगे जो पूरे दिन चलता रहा। इस मौके मां नंदा सुनंदा की सामूहिक आरती उतारकर हलवे का भोग लगाया गया। रविवार को शोभायात्रा के साथ मां नंदा-सुनंदा का डोला निकलेगा, तदोपरांत मां की मूर्तियों का विसर्जन कर दिया जाएगा।
——————————————–
16-18 सितम्बर तक प्रतियोगिताओं होंगी
रानीखेत। सांस्कृतिक समिति संयोजक विमल सती ने बताया कि मेला स्थल पर तीन दिवसीय स्टार नाइट्स रद्द करनी पड़ी हैं। ऐसा बारिश के व्यवधान के कारण हुआ है हालांकि विभिन्न प्रस्तावित प्रतियोगिताओं को परिवर्तित तिथियों में कराने का निर्णय लिया गया है। परिवर्तित कार्यक्रमानुसार 16 सितम्बर को अपराह्न तीन बजे से बेंच प्रेस प्रतियोगिता बाडी टेम्पल जिम में होगी। 17 सितंबर को पूर्वाह्न 11बजे से ऐपण व मेंहदी प्रतियोगिता और 1बजे से फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता होगी। 18 सितम्बर को पूर्वाह्न 11बजे बजे से अंतरविद्यालय चित्रकला प्रतियोगिता, 1 बजे से पारम्परिक परिधान प्रतियोगिता और दो बजे से महिलाओं की पारम्परिक झोड़ा प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।