विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल के भाई सतीश नैनवाल ने लाइव आकर सारे इल्ज़ामो को बताया बेबुनियाद

विधायक प्रमोद नैनवाल के भाई सतीश नैनवाल ने फेसबुक पर लाइव आकर अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया । उन्होंने लाइव आकर कहा की विगत 6 सितम्बर की घटना से आप सभी वाक़िफ़ ही हैँ। उस दिन मै लाइसेंसी पिस्टल की 40 गोलियां जिनकी रसीद भी मेरे पास है, का एक छोटा बॉक्स बैग के बाहरी जेब में भूल गया था। जिसे कि तथाकथित कांग्रेसी नेता और अंदर के राजनैतिक विरोधी और षड़यंत्रकारियों द्वारा बात को राजनैतिक द्वेष के चलते गलत ढंग् से सोशियल मीडिया और अखबारो और समाचारो के माध्यम से प्रचारित और प्रसारित किया गया ।उसके सम्बन्ध में कुछ तथ्य आप लोगो के समक्ष रख रहा हूँ ।

1-इस प्रकार के सैकड़ो मामले प्रतिवर्ष एयरपोर्ट, स्टेशनो, अन्य राज्यों की सीमाओं पर होते रहते है जिन्हे कि अधिकांश मामालो में दस्तावेज दिखाये जाने पर मुकदमा भी दर्ज नहीं किया जाता और मामाला समाप्त कर दिया जाता रहा है, किन्तु मेरे मामले में कांग्रेस के नेताओं तथा कुछ अंदर के लोगो द्वारा जिस प्रकार इस मामले को गलत रंग दिया गया वो दुर्भाग्यपूर्ण है।
2-मैं आपको यह भी बता दूँ की मेरा पेट्रोल पम्प है ,मेरे पास कई जेसीबी ,पोख़लेंड मशीन जैसी अन्य करोड़ों की मशीनरी है ,मेरा कई करोड़ों का टर्न ओवर है मैं प्रत्येक माह कई लाख रुपये अपने स्टाफ़ को सेलरी देता हूँ ।
3-कांग्रेसी नेता अपनी हार को पचा नहीं पा रहे हैं ।और इस प्रकार से दुष्प्रचार करने का षड्यंत्र रच रहे है वह दुर्भाग्यपूर्ण ।
4-जिस प्रकार बढ़ा चढ़ा कर बदनाम करने कि कोशिश की गयी जबकी 40 कैप्सूल जैसी गोलियों का एक छोटा सा बॉक्स भूल वश बैग के बहरी जेब मे रह गयी थी
5-उन गोलियों कि कुल कीमत 100×40= 4000 (चार हज़ार)रुपये मात्र है
6-नियमानुसार एक लाइसेन्सधारक व्यक्ति 100 करतूस अपने साथ कैरी कर सकता है ।हमको सॉफ्ट टारगेट समझकर अंदर और बाहर के लोगो द्वारा यह षड्यंत्र रचा गया है,
जिस प्रकार मामले को तूल दिया गया उससे मै अत्यधिक आहत हूँ।
आपसे मेरा विनम्र निवेदन है कि इन षड्यंत्रकारियों को बेनक़ाब करने में मेरा साथ दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!