रामनगर (नैनीताल)। कोसी नदी में आई बाढ़ के बाद गर्जिया मंदिर में काफी नुकसान हुआ है। मरम्मत कार्य के लिए गर्जिया मंदिर को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है। शनिवार को प्रशासनिक टीम ने गर्जिया मंदिर परिसर का निरीक्षण कर मंदिर समिति और पुजारियों से जानकारी ली।
मुख्य पुजारी मनोज पांडेय ने बताया कि कोसी नदी हर साल अपना रुख बदलती है। इस बाद नदी में आए पानी से मंदिर परिसर में बनीं प्रसाद की सभी अस्थायी दुकानें बह चुकी हैं। मंदिर की सीढि़यों तक पानी पहुंच गया था जिससे सीढि़यों को भी नुकसान हुआ है जिसकी मरम्मत कराई जानी जरूरी है।
इधर, एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि अब नदी का जलस्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है और नुकसान के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने तहसीलदार कुलदीप पांडे और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द सीढ़ियां बनाने के निर्देश दिए। एसडीएम ने बताया कि एक सप्ताह बाद निर्माण कार्य पूरा होने के बाद ही मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे।