हल्द्वानी (नैनीताल) मुखानी थाना क्षेत्र में महिलाओं से चेन स्नेचिंग करने वाले स्कूटी सवार पूर्व सैनिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी की स्कूटी और सोने की दो चेन भी बरामद की हैं। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है
एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और सीओ नितिन लोहनी ने रविवार को चेन स्नेचिंग और स्कूटी चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि मूल म्वानी-द्वानी बंगापानी मुनस्यारी निवासी भूपेंद्र सिंह 2022 में सेना से सेवानिवृत्त हुआ है। वर्तमान में वह अमरावती कॉलोनी तल्ली बमौरी में रहता था। रिटायरमेंट के बाद उसे 28 लाख रुपये मिले थे। इन रुपयों को उसने शेयर मार्केट में लगाया। इस दौरान उसका पैसा डूब गया। इसने दोबारा पत्नी के जेवर गिरवी रखकर चार लाख रुपये उधार लिए। ये रकम भी शेयर बाजार में लगा दी। यह रकम भी डूब गई। जेवर गिरवी रखने से गुस्साई पूर्व फौजी की पत्नी बच्चों को लेकर इस वर्ष सात अप्रैल को पिथौरागढ़ चली गई।
हल्द्वानी में अकेले रह रहे पूर्व सैनिक सिंह ने चेन स्नेचिंग की योजना बनाई। पकड़ा न जाए इसलिए पहले भट्ट कालोनी चौराहे से स्कूटी चोरी की और नंबर प्लेट डिग्गी में रख दी। पहचान छिपाने के लिए वह स्नेचिंग के दौरान मुंह पर मास्क और सिर पर विग लगाता था। आरोपी ने मुखानी क्षेत्र में तीन अगस्त को दयाल विहार और 28 अगस्त को प्रगति विहार से दो महिलाओं से चेन लूटी। इसके बाद आरोपी भूपेंद्र को वसुंधरा विहार कालाढूंगी रोड से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी से चोरी की स्कूटी और लूटी गई दो चेन भी बरामद हुई हैं।
———————
800 सीसीटीवी फुटेज खंगाली
एसओ मुखानी पंकज जोशी ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए 800 सीसीटीवी फुटेज खंगाली। आरोपी इतना शातिर था कि वह चेन स्नेचिंग करने के दौरान बार-बार कपड़े बदलता था। साथ ही हेलमेट भी पहनता था। चेन स्नेचिंग करने के लिए वह घर से ई-रिक्शा या टेंपो से आता। आरोपी चुराई गई स्कूटी अपने घर से करीब 500 मीटर दूर गली में पार्क करता था।
————————————
जहां किराये में रहा, उस महिला की चेन खींची
भूपेंद्र बुजुर्ग महिलाओं को निशाना बनाता था। बुजुर्ग महिलाओं से वह कुमाऊंनी में बात करके रास्ता पूछता था। इसके बाद मौका पाकर चेन खींचकर भाग जाता। सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि एक बुजुर्ग महिला के गले से उसने चेन वहां खींची जहां वह पूर्व में किराये में रह चुका था।
————————————-
जूते-मोजे नहीं बदलना पड़ा भारी
सीसीटीवी एक्सपर्ट इसरार ने आरोपी की पहचान उसके जूते और मोजे से की। आरोपी ने पूरे कपड़े स्कूटी के पास जाने में बदले लेकिन वह जूते-मोजे बदलना भूल गया। इसकी मदद से पुलिस सीसीटीवी देखते-देखते आरोपी के किराये वाले मकान तक पहुंच गई।