उत्तरकाशी । चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर भारतीय वायुसेना का अभ्यास शुरू हो गया है। मंगलवार को पहले दिन आगरा एयरबेस से पहुंचे वायुसेना के मल्टीपर्पज एएन 32 विमान ने दो बार हवाई अड्डे के ऊपर उड़ान भरी। इस दौरान पूरा क्षेत्र इस विमान की तेज गर्जना से गूंज उठा।
मंगलवार को वायुसेना ने चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर साप्ताहिक अभ्यास शुरू कर दिया। इस अभ्यास के लिए जहां सोमवार को ही गोरखपुर से मौसम विशेषज्ञ यहां पहुंच गए थे। वहीं, मंगलवार सुबह बिहार से वायुसेना की दो सदस्यीय टेक्निकल टीम यहां पहुंची, जिसके पहुंचने के बाद सुबह 11:15 बजे वायुसेना का मल्टीपर्पज विमान एएन 32 आगरा एयरबेस से हवाई अड्डे के ऊपर गर्जना करते हुए पहुंचा।