रानीखेत – मां नंदा-सुनंदा महोत्सव समिति के तत्वावधान में आज ऐपण एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मेंहदी प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में ममता मेहरा, सीनियर वर्ग में संजना आर्या और ऐपण प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में रंजना साह व सीनियर वर्ग में कमला जोशी प्रथम स्थान पर रहे।
मंगलवार को नंदादेवी मंदिर परिसर में मां नंदा-सुनंदा महोत्सव समिति द्वारा ऐपण एवं मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । मेंहदी प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज रानीखेत की ममता मेहरा और पूनम ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा बबीता पांडे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में संजना आर्या ने प्रथम,सीमा थापा ने द्वितीय और रेनू बिनवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ऐपण प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में आर्मी पब्लिक स्कूल की रंजना साह ने प्रथम, केंद्रीय विद्यालय की बबीता कोटियाल ने द्वितीय और हर्षिता पांडे ने तृतीय और रिया आर्या राबाइका ने विशेष स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में कमला जोशी ने प्रथम,सीमा भाकुनी ने द्वितीय,दीपा पांडे ने तृतीय और नीमा बिनवाल ने विशेष स्थान प्राप्त किया। मेंहदी प्रतियोगिता की निर्णायक गीतांजलि सती और पूर्णिमा साह और ऐपण प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ रजनी भट्ट व ज्योति साह थे। विजेताओं को श्री नंदा -सुनंदा महोत्सव समिति के संरक्षक हरीश लाल साह, किरन लाल साह , अनिल वर्मा, प्रमोद कांडपाल,भुवन सती व मुकेश साह ने पुरस्कार वितरित किए। संचालन सांस्कृतिक संयोजक विमल सती ने किया ।
वहां समिति अध्यक्ष अंशुल साह, महासचिव गौरव भट्ट, दीपक पंत, अभिषेक कांडपाल, अंकित साह, आदि मौजूद रहे।