– एकल फाइनल रहा रविन्द्र कुमार के नाम
– अंकुश कुमार रहे राइजिंग प्लेयर वही दीपक रावत ने जीता बेस्ट प्लेयर आफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार
रानीखेत। माँ नन्दा सुनंदा महोत्सव के अन्तर्गत चल रही कैरम प्रतियोगिता के एकल व युगल का फाइनल मैच खेला गया। जिसमे युगल का फाइनल मुकाबला ललित-दीपक व ललित- राम सिंह के बीच खेला गया जिसमे 29 के तीन सैटो के मुकाबले मे ललित-दीपक ने अपने प्रतिद्वंदी को 2-1 से जीत कर फाइनल अपने नाम किया। वही एकल फाइनल में रविन्द्र कुमार ने विनय मसीह को 2-0 से हराकर फाइनल चैम्पियनशिप अपने नाम की। एकल व युगल फाइनल के निर्णायक की भूमिका में आयोजक कुलदीप कुमार, ललित बिष्ट, मनीष बोरा रहे।
मुख्य अतिथि डी सी पांडे जी के ज्येष्ठ पुत्र बृजमोहन पांडे के साथ ललित बिष्ट, मोहन सिंह बिष्ट, रमेश अधिकारी, ललित आर्य, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष जयंत रौतेला ने संयुक्त रूप से पुरुरस्कार वितरण किया। 8-12 वर्ष के विजेता कार्तिक नेगी व उप विजेता नैतिक भंडारी को भी पुरुस्कृत किया गया वही अन्य सभी बच्चो को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। प्रतियोगिता के राइजिंग प्लेयर अंकुश कुमार रहे। बेस्ट प्लेयर आफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार दीपक रावत को दिया गया। प्रतियोगिता को सफल बनाने मे विशेष सहयोग देने के लिए ललित बिष्ट, मुकेश कुमार, पियूष साह, मनीष बोरा को भी सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन आयोजक कुलदीप कुमार ने किया। वहां मुकेश साह,भुवन साह, किरन लाल साह, हाॅकी संघ के अध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेसी अगस्त लाल साह, नगर कांग्रेस अध्यक्ष उमेश भट्ट, खजान पाण्डेय, मोहिल साह, कमलेश बिष्ट, विजय तिवाड़ी, मनीष भगत, अजय चंद्र, अमित रावत, मुकेश कुमार, हेम पाण्डेय, लक्ष्मण मेहरा,सुधीर कुमार, राजू भाई, अंकित माहरा, बालम अधिकारी, महेन्द्र बिष्ट, अमन, आदि मौज़ूद रहे।