- गांधी चौक में हांडी फोड़ प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रही
- शोभायात्रा में राघव नासिक ढोल दिल्ली ने शानदार प्रस्तुति से समां बाँधा
- पूरा नगर गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आना के जयकारों से गुंजायमान हुआ
- देर सायं खैरना स्थित कोसी नदी में विधिवत मूर्ति विसर्जन हुआ
रानीखेत (अल्मोड़ा) नगर में आयोजित 10 दिवसीय गणेश महोत्सव का मंगलवार को विसर्जन यात्रा के साथ समापन हो गया। नगर में गाजे-बाजे के साथ भगवान गणेश की शोभायात्रा निकाली गई। ऐसे में पूरा माहौल गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आना के जयकारों से गुंजायमान हो गया। इस मौके पर गांधी चौक में हांडी फोड़ प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रही जिसे देखने हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे। देर सायं खैरना स्थित कोसी नदी में विधिवत मूर्ति विसर्जन किया गया।
गणेश मंडल की ओर से शिव मंदिर में आयोजित गणेश महोत्सव के समापन पर मंगलवार की पूर्वाह्न गाजे-बाजे के साथ विसर्जन यात्रा शुरू हुई। यात्रा में गणपति के भजनों और ढोल की धुनों पर थिरकते हुए भक्त अबीर-गुलाल उड़ाते हुए चल रहे थे। गणपति बप्पा मोरिया के उद्घोष से नगर गुंजायमान हो उठा। श्रद्धालुओं ने गणेश की प्रतिमा की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया, जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्प-अक्षत की बरसात की। शोभायात्रा में राघव नासिक ढोल दिल्ली ने शानदार प्रस्तुति से समां बांध दिया। जरूरी बाजार, द्योलीखेत, रोडवेज स्टेशन, सदर बाजार, गांधी चौक होते हुए शोभायात्रा सुभाष चौक पहुंची। इसके बाद विसर्जन यात्रा खैरना के लिए रवाना हुई, देर सायं खैरना में पावन कोसी नदी में विधिवत मूर्ति विसर्जन किया गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए थे।
यात्रा में समिति अध्यक्ष रामचंद्र मराठा, ब्लॉक प्रमुख हीरा रावत, जयंत रौतेला, महेश आर्या, यतीश रौतेला, कैलाश पांडेय, अतुल अग्रवाल, बालम राणा, उमेश बिष्ट, रमेश अधिकारी सहित मंडल व शिव मंदिर समिति के सदस्यों व तमाम श्रद्धालु शामिल हुए।
—————————————-
मटकी फोड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन
रानीखेत। भगवान गणेश की शोभायात्रा के दौरान दही मटकी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। गांधी चौक में कई फीट ऊंचाई पर लटकी मटकी को गणेश मंडल के गोविंदाओं ने मीनार बनाकर जैसे ही फोड़ा, तो बाजार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज गया।
—————————————-