पिथौरागढ़। सीमांत जिले में मशरूम उत्पादन से किसान अपनी तकदीर बदल रहे हैं। मशरूम कंपोस्ट योजना किसानों को खूब भा रही है। 30 किसानों ने मशरूम उत्पादन से एक साल में 23 लाख से अधिक की आय अर्जित की। बेहतर परिणाम सामने आने से विभाग इस वर्ष भी अन्य किसानों को योजना से जोड़ेगा।
विभाग ने सीमांत जिले में संचालित मशरूम कंपोस्ट योजना से बीते वर्ष 30 किसानों को जोड़ा। इसके बेहतर परिणाम सामने आए और इन किसानों ने 33.33 टन मशरूम का उत्पादन कर 23,10,000 रुपये की कमाई की।
स्थानीय स्तर पर मशरूम को बेहतर बाजार मिल रहा है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक कम जगह और बेहद कम लागत में किसान मशरूम उत्पादन कर सकते हैं। विभाग मशरूम का बीज किसानों को उपलब्ध करा रहा है।
किसानों को मिलेगा 10 किलो मशरूम कंपोस्ट
पिथौरागढ़। इस वर्ष भी मशरूम उत्पादन से 30 अन्य किसानों को जोड़ा जाएगा। अधिकारियों के मुताबिक उन्हें 10 किलो मशरूम कंपोस्ट दिया जाएगा। इसके लिए दो लाख रुपये का प्रस्ताव स्वीकृत हुआ है। नैनीताल से मशरूम कंपोस्ट मंगाया जाएगा।
किसानों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मशरूम कंपोस्ट योजना संचालित की गई है। इसके बेहतर परिणाम सामने आ रहे हैं। निश्चित तौर पर कम लागत में किसान मशरूम उत्पादन से अपनी आजीविका बढ़ा सकते हैं। – जगदीश कांडपाल, मुख्य उद्यान अधिकारी, पिथौरागढ़।