रानीखेत । रानीखेत सीमान्त मुख्यालय सशस्त्र सीमा के उप महानिरीक्षक परीक्षित बेहरा के निर्देश पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस दौरान रानी झील के आसपास की साफ कर कूड़े का निस्तारण किया। इस मौके पर एसएसबी के अधिकारियों ने छावनी परिषद् के पर्यावरण मित्रों का माल्यार्पण कर मिठाई खिलाई और स्वच्छता अभियान तथा समाज में उनकी सेवाओं हेतु कृतज्ञता व्यक्त करी। सहायक कमांडेंट कोमल जोशी ने कहा कि अभियान दो चरणों में चलेगा। जिसका समापन 31 अक्टूबर को होगा । उन्होंने कार्यक्रम के माध्यम से आम जनमानस को स्वच्छता अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। वहां स्वच्छता निरीक्षक चन्दन कुमार, रेंजर कमल किशोर फर्त्याल आदि मौजूद रहे ।