चिलियानौला में 17 घंटे रही बिजली गुल 

रानीखेत  । चिलियानौला नगर पालिका क्षेत्र का विस्तार होने के बावजूद यहां बिजली व्यवस्था ठीक नहीं है। हवा के मामूली झोंके आते ही यहां लाइनों के ऊपर पेड़ या टहनी गिर जाती हैं और लोगों को रात भर दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मंगलवार को मौसम खराब था। इसी बीच देर शाम यहां लाइन के ऊपर पेड़ की टहनी गिर गयी जिस कारण रातभर लोग अंधेरे में रहे। मोबाइल फोन चार्ज करने के लिए भी लोगों को परेशानी हुई। बुधवार को सुबह 11 बजे लगभग 17 घंटे के बाद बिजली बहाल हो सकी। हिमालयन वृद्धजन उत्थान समिति के अध्यक्ष चन्दन सिंह रावत ने कहा कि चिलियानौला को ताड़ीखेत फीडर से जुड़ा होने के कारण अधिकतर बिजली की लाइनें जंगलों से होकर गुजरती हैं। कई बार चिलियानौला फीडर को रानीखेत से जोड़ने की मांग कर चुके हैं लेकिन यह मांग भी पूरी नहीं हो सकी है।

—————————————————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!