डाकघर में पोस्टमॉस्टर पद पर कार्यरत हरीश चंद्र सती को सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई

रानीखेत । नगरपालिका चिलियानौला के डाकघर में पोस्टमॉस्टर पद पर कार्यरत हरीश चंद्र सती को सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गई। डाकघर कार्यालय में गुरूवार को आयोजित विदाई समारोह में पोस्टमॉस्टर सती को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने उनकी कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की।

वरिष्ठ भाजपा नेता व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बिपिन चंद्र शर्मा ने उनके कार्यकाल को सराहनीय बताते हुए कहा कि इन्होंने स्वच्छ छवि, ईमानदारी और पूर्ण निष्ठा से समाज में अपनी अलग पहचान बनाई है। अपने सेवाकाल के दिनों को याद करते हुए हरीश चंद्र सती ने कहा कि आज भले ही मोबाइल और इंटरनेट ने चिट्ठियों के प्रचलन को कम कर दिया है, लेकिन चिट्ठियों की प्रासंगिकता कम नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि चिट्ठियां न केवल संदेश वाहक का काम करती थीं बल्कि उस दौर में चिट्ठियां सामाजिक समरसता का प्रतीक भी थी जहां लोग एक दूसरे से आत्मिक रूप से जुड़े रहते थे। विदाई के दौरान वह बहुत ही भावुक भी दिखे । पत्रकार नवीन भट्ट ने कहा कि हरीश चंद्र सती काफी मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति रहे। लोगों ने भी फूल मालाओं और शाल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया। वहां अधिवक्ता जीo डीo करगेती, अधिवक्ता दान सिंह अधिकारी, रोहित शर्मा, नवीन भट्ट, हेमंत अधिकारी, नीरज तिवारी, विनोद कुवार्बी, भानु पांडे, दीप तिवारी, मनोज पाठक, कमल सिंह, लाल सिंह, राजेंद्र सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!