नैनीताल । इंस्टाग्राम पर कार का वीडियो बनाकर स्टंट करना लोगों को महंगा पड़ गया। पुलिस ने कार मालिकों का चालान कर दिया। बता दें कि नैनीताल रोड पर कुछ युवकों ने दो लग्जरी कार सड़क पर दौड़ाईं और इसका वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया।
बुधवार को जब यह वीडियो एसएसपी पीएन मीणा के पास पहुंचा तो उन्होंने तुरंत सीओ नितिन लोहनी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सीओ नितिन लोहनी के निर्देश पर एसओ बनभूलपुरा नीरज भाकुनी की टीम ने नैनीताल रोड पर कार दौड़ाने वाले लाइन नंबर चार निवासी आदिल व सिकंदर और चोरगलिया रोड निवासी शामी को पकड़ लिया।
पुलिस के अनुसार, आदिल का अपना गैराज है। वह पुरानी गाड़ियों की खरीद-फरोख्त भी करता है। जो लग्जरी कारें सड़क पर दौड़ाई जा रही थीं, उन्हें आदिल कुछ समय पहले ही दिल्ली से खरीदकर लाया था। वह इन कारों को शादी समारोह में किराये पर भी चलाने का काम करता है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है।